केदारनाथ धाम में विकास कार्यों के लिये डेडलाइन सेट, पीएम भी चाहते हैं जल्द हो काम पूरा

केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए एक बार फिर से डेडलाइन सेट की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां चल रहे विकास कार्यों पर खास नजर रखते हैं. पीएम समय समय पर अपडेट भी लेते रहते हैं. यही कारण है कि रुद्रप्रयाग के डीएम केदारनाथ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे और एक एक प्रोजेक्ट का बारीकी से जायज़ा लिया.
TV9 भारतवर्ष से विशेष बातचीत करते हुए रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि ये काम जल्द पूरा हो जाए. इसलिए तमाम निर्माणाधीन बिल्डिंग्स जिनका मूल ढांचा तौयार हो चुका है और केवल फ़िनिशिंग और फिटिंग के काम बचे हुए हैं उनके लिये 30 अगस्त तक की डेडलाइन तय की गई है. ऐसे सभी निर्माणाधीन बिल्डिंग्स के काम 30 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
केदारनाथ धाम प्रोजेक्ट में इन कामों के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन
डीएम सौरभ गहरवार ने बताया, “मैं खुद तमाम चीजों को देख रहा हूं और जरूरी आदेश भी दिए जा रहे हैं.” उन्होंने बताया कि इनके अलावा जिन बिल्डिंग्स में अभी सेटरिंग और ढलाई संबंधित काम बचे हुए हैं उनके लिये 30 सितंबर तक की डेडलाइन तय की गई है. डीएम ने इसके अलावा केदारनाथ धाम में अन्य विकास कार्यों जैसे कि मंदिर परिसर के पीछे की तरफ बनाई जा रही प्रोटेक्टिव वॉल, सामने घाट का निर्माण और मंदिर परिसर का भी मुआयना किया. संबंधित अधिकारियों को उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए.
Kedarnath Dham Project 03 08 2023 1280 720