home page

G-20 के मेहमानों की सेहत का ख्याल रखेगी सरकार, जानें क्या है तैयारी

 | 
G-20 के मेहमानों की सेहत का ख्याल रखेगी सरकार, जानें क्या है तैयारी


G-20 सम्मेलन में भाग लेने आ रहे डेलीगेट्स की सुरक्षा और सेहत का पूरा ध्यान रखा जा सके इसके लिए तमाम इंतजामों का ख्याल बारीकी से रखा जा रहा है. टॉप फाइव स्टार होटलों में इंतजाम के बावजूद कोई कसर न रहे इसके लिए किचन में जाने वाले तमाम फूड आइटम्स की लैब टेस्टिंग शुरू हो रही है. बिना लैब टेस्टिंग के कोई खाने-पीने की चीज इन होटलों के किचन में नहीं प्रवेश कर सकती. सुरक्षा में लगी पुलिस और SPG के साथ फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सैंपल्स कलेक्ट करने का काम भी शुरू कर दिया है और लैब टेस्टिंग भी की जा रही है.


दिल्ली-NCR के टॉप होटल G-20 डेलीगेट्स के लिए बुक हैं और यहां रिहर्सल के साथ-साथ सुरक्षा और खान-पान के इंतजाम का बारीकियों से ध्यान रखा जा रहा है. होटलों की किचेन में बेशक प्रोडक्ट ब्रांडेड हों, पैकेज्ड हों लेकिन बिना लैब सर्टिफिकेशन के एक भी पैकेट किचन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. TV9 ने सोमवार को दिल्ली फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के उस लैब में तमाम टेस्टिंग प्रक्रिया का जायजा लिया जहां एक्सपर्ट्स सैंपल की टेस्टिंग करेंगे और कुछ ही घंटों में रिपोर्ट भी दे देंगे.