TVS Jupiter के इस वेरिएंट में अब मिलेंगे ‘स्मार्ट’ फीचर्स, कीमत है काफी कम

टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया Jupiter का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. Jupiter 110 ZX ड्रम वेरिएंट SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला कंपनी के इस स्कूटर रेंज का सबसे अर्फोडेबल वेरिएंट है. कितनी है इस वेरिएंट की कीमत और कौन-कौन से फीचर्स से पैक्ड है ये स्कूटर, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
TVS Jupiter ZX Drum Price in India: जानें दाम
टीवीएस मोटर ने SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ इस स्कूटर को 84 हजार 368 रुपये में ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है, ये दाम इस स्कूटर की दिल्ली सर्किल में एक्स शोरूम कीमत है.
डिस्क वेरिएंट से है इतना सस्ता
TVS Jupiter ZX Drum की कीमत Jupiter ZX डिस्क वेरिएंट की तुलना में 4 हजार 500 रुपये कम है. SmartXonnect डिजिटल कंसोल के साथ ही आपको इस स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे.