Upcoming Cars: टाटा इस साल लॉन्च करेगी 7 नई कारें, इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी देंगी दस्तक
Updated: Apr 24, 2023, 15:52 IST
| 
टाटा ने हाल में अल्ट्रोज CNG से पर्दा हटाया है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई में इसकी कीमतें सामने आ सकती है. वहीं नई हैरियर और सफारी भी बुकिंग के उपलब्ध हैं, इन्हें दिवाली से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा टाटा की कुछ और भी कारें हैं जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. जानिए इनके बारे में…
Tata Altroz CNG
अल्ट्रोज सीएनजी के बारे में सारी डिटेल आ चुकी हैं. बस इनकी कीमतों की अनाउंसमेंट बची है, जो जल्द ही की जा सकती है. इस कार को 4 वेरिएंट ऑप्शन XE, XM+, XZ और XZ+ में खरीदा जा सकता है. इस कार में CNG सिलेंडर को बूट के नीचे रखा गया है. इससे कार में सामान रखने के लिए अच्छी खासी जगह मिलती है.