iPhone 15 और iPhone 15 Plus में मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स! आप भी कहेंगे ‘दम है बॉस’

iPhone 15 और iPhone 15 Plus:-iPhone 14 Pro में दो ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो अब आप लोगों को iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स में देखने को मिल सकते हैं. आपका भी अगर प्लान आईफोन 15 या फिर आईफोन 15 प्लस को खरीदने का है तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो दो फीचर्स.
Apple Wonderlust Event का आयोजन 12 सितंबर को होने वाला है, इस बार Apple Event में कंपनी की नई iPhone 15 Series लॉन्च होने वाली है. नई सीरीज के लॉन्च में अब बहुत ही कम समय बचा है, अब हाल ही में एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में कुछ ऐसे बड़े फीचर्स मिलने वाले हैं जो आईफोन 14 प्रो में देखने को मिले थे.
आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च से पहले आपको उन फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर जो लोग iPhone 15 या फिर iPhone 15 Plus खरीदने का प्लान कर रहे हैं उन्हें आईफोन 14 प्रो वाले कौन-कौन से फीचर्स फोन में देखने को मिल सकते हैं. ग्राहकों को आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और डायनामिक आइलैंड फीचर देखने को मिल सकता है.
क्या है Dynamic Island:-
डायनामिक आइलैंड एक पिल-शेप का कटआउट है जिसमें फ्रंट कैमरा और फेस आईडी सेंसर दिया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि डायनामिक आइलैंड एपल फोन में दिए जाने वाले नॉच की तुलना में छोटा होता है. आकार में छोटा होने के कारण यूजर्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलती है. इस फीचर को सबसे पहले आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में दिया गया था.
प्रोसेसर डिटेल:-
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए16 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट से इस बात का भी संकेत मिलता है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में ए17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है.
इन दोनों ही डिवाइस में अब आपको बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा और फीचर्स देखने को मिलेंगे, बिक्री की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है.