home page

जयपुर में नरमुंड लेकर घूम रहा था श्वान, पुलिस को बंद मकान में मिला धड़, परिवार फरार

 | 
जयपुर में नरमुंड लेकर घूम रहा था श्वान, पुलिस को बंद मकान में मिला धड़, परिवार फरार


जयपुर (कानोता)। राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत रामसर पालावाला में शुक्रवार को श्वान की ओर से नरमुंड को गांव के बीच ले जाने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नरमुंड को कब्जे में लेकर धड़ की तलाश की। इस दौरान पुराने पंचायत भवन के पास बंद मकान से बदबू आने पर अंदर जाकर देखा तो करीब 8-10 दिन पुराना सिर कटा शव मिला। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

डीसीपी ने देखा मौका....
सूचना पर डीसीपी जयपुर शहर पूर्व ज्ञानचंद यादव, बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, बस्सी थानाधिकारी महावीर सिंह व कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। जिस पर मृतक की शिनाख्त लसाडिया गांव निवासी विष्णु बैरवा पुत्र रामेश्वर बैरवा (21) के रूप में हुई। मृतक के भाई राजेश बैरवा ने कपड़े और चप्पल के आधार पर शिनाख्त की।
मृतक के भाई राजेश ने बताया कि छोटे भाई विष्णु को 17 अगस्त को दो युवक दोपहर करीब 1 बजे मोटरसाइकिल पर बिठाकर लेकर गए, उसके बाद से सम्पर्क नहीं हो पाया। गुरुवार को कानोता थाने में विष्णु की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शव को मोर्चेरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में शव मिला है, उस घर के लोग कई दिनों से नदारद हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कपड़े और चप्पल के आधार पर भाई ने की शिनाख्त....
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त लसाड़िया गांव निवासी विष्णु बैरवा के रूप में हुई। भाई राजेश बैरवा ने कपड़े और चप्पल के आधार पर शिनाख्त की।