home page

पत्नी के मोबाइल पर भेजा मैसेज, आपके पति को खुदा के पास भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद, आर्मी को जो करना कर ले

अंबाला में रेल की पटरी के पास मृत मिला सैनिक, सेना अलर्ट
 
 | 
s


अंबाला
हरियाणा के अंबाला कैंट से लापता हुए सेना के लांस हवलदार का शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच ट्रेन की पटरी के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। हवलदार पवन शंकर के मोबाइल से उनकी पत्नी के पास वॉट्सऐप मैसेज आया है, जिसमें लिखा गया है कि आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी को जो करना है कर ले, बचा लो अपने सैनिक को। इस मैसेज के बाद पुलिस ही नहीं, इंडियन आर्मी भी अलर्ट हो गई है। वहीं अंबाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। 

ट्रेन की पटरी के पास मिला शव
हवलदार पवन शंकर 6 सितंबर की शाम 7.50 बजे से लापता था। पड़ाव थाना पुलिस ने लांस हवलदार की यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। बुधवार रात 11.39 बजे पवन शंकर के नंबर से उसकी पत्नी के पास मैसेज आया था।

इसके बाद रात 11.42 बजे पवन के वॉट्सऐप पर लास्ट सीन दिखाई दिया। अगले दिन ट्रेन की पटरी के पास पवन शंकर का शव बरामद हुआ।

जवान के शरीर पर थे चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक, मृत अवस्था में मिले सेना के जवान पवन शंकर के शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पड़ाव थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। आज अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा।