ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी टैक्स लगने से क्या बदलाव होंगे, आम लोगों पर क्या होगा असर
Aug 3, 2023, 15:56 IST
| 
भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स वसूलने की तैयारी हो गई है. सरकार अब ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी टैक्स वसूलेगी. इसमें हॉर्स रेसिंग, कसीनो जैसे ऑनलाइन गेम्स शामिल हैं. दरअसल, ऑनलाइन गेम्स पर लगने वाले पैसे सट्टेबाजी के दायरे में आते थे. मगर अब सरकार ने इसको लीगल कर के इसपर 28 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है. देश में ऑनलाइन गेम्स, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर टैक्स वसूली 1 अक्टूबर से लागू होगी. वहीं सरकार नियम लागू होने के 6 महीने बाद इसकी समीक्षा करेगी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स से यूजर्स पर क्या असर होगा तो आईये जानते हैं डिटेल में…