home page

G-20: दिल्ली में आज भी फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रूट डायवर्ट, इन सड़कों पर जाने से बचें

 | 
G-20: दिल्ली में आज भी फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रूट डायवर्ट, इन सड़कों पर जाने से बचें


राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर के बीच G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.आयोजन में भाग लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन से जुड़े डेलीगेट्स आएंगे. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली में जबरदस्त तैयारी चल रही है. बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों की सिक्योरिटी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी में आज भी फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इसके मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं. साथ ही ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.


एयरपोर्ट से लेकर होटल और बैठक वाली जगह तक मेहमानों को पहुंचाने के लिए खास रोडमैप तैयार किया गया है. चप्पे-चप्पे पर हथियारों से लैस कमांडो की तैनाती है. वहीं खासतौर पर VVIP के लिए स्पेशल लेडी कमांडो भी मुस्तैद की गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रिहर्सल के लिए बकायदा एडवाइजरी की, ताकि किसी को दिक्कत न हो और कम्यूटर्स को मैट्रो इस्तेमाल करने की सलाह दी.