जवान ने काटा गदर, तो खुद को रोक नहीं पाईं सनी देओल की हीरोइन, कहा- हम आपसे प्यार करते हैं

सिनेमाघरों में जवान से पहले हर तरफ बस गदर 2 का ही नाम छाया हुआ था. 22 साल के इंतजार के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फैंस एक बार फिर से पर्दे पर देख पाए थे. सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए गदर 2 उनके दिल के बेहद करीब है. दोनों सितारों को कई बार इमोशनल होते हुए भी देखा गया है. गदर 2 ने आने में भले ही देर लगाई लेकिन आते ही सनी की फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ बंपर कमाई की.
आज गदर 2 बाहुबाली का रिकॉर्ड तोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. ये पल अमीषा पटेल और सनी देओल के लिए बेहद खास है. वहीं जवान के रिलीज होते ही गदर 2 पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बात का असर सनी और अमीषा पर जरा भी नहीं पड़ा है. उनकी फिल्म को जितना कमाना था वो कमा चुकी है. अब जवान की बारी है. जवान की तूफानी शुरुआत को देखते हुए अमीषा ने शाहरुख खान के लिए ट्वीट किया है.