जिला के सभी 342 गांवो तथा शहरों के 99 वार्डो में करीब 500 ग्राम प्रहरीयों ने एक साथ पहुंचकर सेवा, सुरक्षा और सहयोग का संदेश दिया।*

सिरसा
पुलिस महानिदेशक हरियाणा , शत्रुजीत कपूर के आदेशो की पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर करीब 500 ग्राम प्रहरीयों व सहायक प्रहरियों ने जिला भर के सभी 342 गांवो तथा जिला के सभी कस्बों के 99 वार्डो में लोगों के बीच पहुंच कर जहां अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज कराई वहीं आमजन से संबंधित गांव तथा वार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर सेवा, सुरक्षा तथा सहयोग का संदेश दिया ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधों करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए जिला के सभी गांवों तथा कस्बों में ग्राम प्रहरी तथा सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी मुहिम के तहत आज समूचे जिले में सभी गांवो तथा कस्बों में एक साथ करीब 500 पुलिस कर्मचारियों ने एक साथ गांवो तथा वार्डो में दस्तक देकर सेवा, सुरक्षा और सहयोग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम प्रहरी नियुक्त करने के संबंध में कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में नियुक्त किया गया ग्राम प्रहरी गांव के आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनसे गांव के बारे में जहां महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करेगा वहीं गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गांव की प्रत्येक हलचल पर कड़ी निगाह रखना है, ताकि उक्त गांव में शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रहे तथा गांव में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर लगाया गया है, जिसके 20 भाग है, और इस रजिस्टर में उक्त गांव के पैदा होने वाले बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक तथा अच्छे से लेकर बुरे व्यक्ति तक का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गांव में आवारा घूमने वाले लोगों तथा अपराधिक गतिविधि तथा गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों की भी पूरी जानकारी होगी और पुलिस की उन पर पैनी नजर रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के रजिस्टर में प्रत्येक व्यक्ति की वैध तथा अवैध संपत्ति का भी ब्यौरा दर्ज किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त पाया गया तो पुलिस वेरिफिकेशन में भी उस बात का ब्योरा भी अवश्य दर्ज करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया जिस तरह से समूचे जिले के गांवो तथा कस्बो के सभी वार्डो में ग्राम प्रहरीयों ने अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज कराई है, उससे निश्चित तौर पर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा वहीं आमजन अपने बीच में पुलिस को पाकर अवश्य सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने बताया कि जिला भर में सभी गांवो तथा कस्बों में नियुक्त किए गए ग्राम प्रहरी जहां गांव की प्रत्येक घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे, वहीं संबंधित थाना प्रभारी से भी बेहतर समन्वय स्थापित कर उन्हें भी पूर्ण सहयोग करेंगे ।