home page

सभी खुले दिल से सेवा सदन निर्माण कार्य में दें सहयोग - कांडा

Everyone should cooperate in the construction work of Seva Sadan with open heart - Kanda
 | 
Everyone should cooperate in the construction work of Seva Sadan with open heart - Kanda


सिरसा

सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने निर्माणाधीन श्री अग्रवाल सेवा सदन परिसर में आयोजित हवन-यज्ञ ने भाग लिया। विधायक गोपाल कांडा ने हवन यज्ञ में आहुति डाली।

Everyone should cooperate in the construction work of Seva Sadan with open heart - Kanda

श्री अग्रवाल सेवा सदन द्वारा सदन निर्माण कार्य की प्रगति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था।

Everyone should cooperate in the construction work of Seva Sadan with open heart - Kanda

इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा के साथ उनके अनुज श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने  समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आकर अपना योगदान दें और ऐसी धर्मशाला का निर्माण करवाए  जिसकी  प्रदेश ही नहीं देश में चर्चा हो।विधायक गोपाल कांडा अपने अनुज गोबिंद कांडा के साथ श्री अग्रवाल सेवा सदन परिसर में पहुंचे जहां पर सदन की  समिति के प्रधान संजीव जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष शीश नवाया और पुष्प अर्पित किए। सबसे पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा शामिल हुए। सभी ने सर्वमंगल कामना के साथ हवन में आहुतियां डाली। पंडित नीरज भारद्वाज ने विधिवत पूजा करवाई। इस मौके पर सेवा सदन के प्रधान संजीव जैन,  अग्रवाल सभा के प्रधान गौरव गोयल, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, भागीरथ गुप्ता एडवोकेट, अंजनी कनोडिया,  सिरसा क्लब सचिव राजेश कुमार लाला,  गोपाल सर्राफ,  सुनील सर्राफ,  रतन सांखुवाला, सुशील कंदोई, शेखर महिपाल, पवन रातुसरिया, नवजीवन बांसल, राधेश्याम जिंदल, भारत कुमार खजांची, महेश सुरेकां, कुंज बिहारी रातुसरिया, नवदीश गर्ग, सुरेंद्र गोयल मिंचनाबादवाले, बृजमोहन बांसल, अशोक गोयल,  गुरूचरण गर्ग, राजकुमार साहुवाला, वीरेंद्र बाहिया, सुधीर ललित, अनिल सर्राफ, सुरेंद्र साहुवाला, पुरूषोत्तम गोयल, अनूप गर्ग, रूपेश बांसल, कृष्ण सैनी, जय सिंह कुसुंबी चेयरमैन, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, निरंजन हिसारिया, अजय फुटेला, चंद्र झूंथरा, रतनलाल सिंगला, ललित सिंगला, विनोद कनोडिया, अमित चुघ, अशोक मेहता, राजेंद्र मकानी, प्रेम कंदोई, ओमप्रकाश मेहरा, गुलशन गाबा और अरोडवंश  सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

हवन यज्ञ के बाद गोपाल कांडा ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंनें श्री अरोडवंश सेवा सदन के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरू किया गया है उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए, धर्मशाला किसी एक जाति की नहीं होती वह सर्व समाज की होती है। उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि इस धर्मशाला का निर्माण कार्य अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाए।  धर्मशाला ऐसी हो कि प्रदेश ही नहीं देश में इसकी चर्चा हो। उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से सभी नियम- कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करवाकर जमीन उपलब्ध करवा दी है। जो कार्य था वह तो मैंने पूरा कर दिया पर अब समाज को आगे आकर इस निर्माण कार्य को पूरा करने में सहयोग देना होगा।

 समाज जो भी मेरी  ड्यूटी लगाएगा  उसे भी पूरा करेंंगे। मंच संचालन सतीश हिसारिया ने किया। अंत में संजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।