home page

बिजली मंत्री के आवास के आगे आशा वर्करों ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बिजलीमंत्री निवास के आगे नारेबाजी करती आशावर्कर तथा उनके पीए को ज्ञापन देती आशा वर्कर

 | 
ASHA workers protested in front of power minister's residence, submitted memorandum

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। अपनी मांगों को लेकर जिलेभर की आशा वर्कर्स पिछले 19 दिनों से लघु सचिवालय में हड़ताल पर हैं। शनिवार को धरनारत आशा वर्कर्स उपायुक्त कार्यालय से लेकर प्रदर्शन करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास के बाहर पहुंची और रोष का इजहार किया। कर्मचारियों ने मंत्री के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान दर्शना व कलावती माखोसरानी ने बताया कि सरकार की ओर आशाओं का मानदेय 2018 के बाद से नहीं बढ़ाया गया है, जबकि उनका काम पांच गुना बढ़ा दिया गया है। उन्होंने सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के साल में बढ़ाए जाने वाले वेतन को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि हड़ताल से आम जनता को कोई नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि जब से आशा वर्कर हड़ताल पर आई हैं, उसके बाद होम डिलीवरी व शिशु मृत्यु और स्टील बर्थ की संख्या लगातार बढ़ रही है। जोकि चिंता का विषय है।  मंच का संचालन शिमला व सुलोचना ने किया। इस मौके पर उषा, परवीन, पिंकी, मीनाक्षी, गीता, सुमन, रेखा, रोशनी सहित जिलेभर की आशाओं ने रोष मार्च में भाग लिया।