home page

बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट पदाधिकारियों ने यातायात थाने में पक्षियों के लिए रखे सकोरे

Baba Sarsainath Seva Trust officials kept boxes for birds in the traffic station
 | 
Baba Sarsainath Seva Trust

News World Hindi's, Sirsa

सिरसा। बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से बढ़ती गर्मियों को देखते हुए यातायात थाने में पक्षियों के लिए सकोरे रखवाए गए। थाना प्रभारी धर्मचंद ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित करना एक अच्छी पहल है। पानी के सकोरे वितरित करने से लोगों में पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता आएगी। संस्था के प्रधान रविंद्र सैनी ने कहा कि लोगों को पक्षियों की सार-संभाल के लिए जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। पशु-पक्षियों का हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। उन्होंने कहा कि पेड़.पौधे व पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। इनके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। प्रधान रविंद्र सैनी ने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक से मिली प्रेरणा पर चलते हुए संस्था द्वारा लगातार लोक भलाई के कार्य किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि लोक भलाई के कार्यों की कड़ी इसी प्रकार अनवरत चलती रहेगी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, एचसी सुखविंद्र सिंह, मुंशी राजेंद्र सिंह, डा. सतवीर कंबोज, बीएसएनटी के प्रधान रविंद्र सैनी, उपप्रधान डा. सुमित सैनी, महासचिव सुरेंद्र हांडा, सचिव इंजी. मनोज, कैशियर प्रवीन कपूर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।