home page

सिरसा: बकरियांवाली हाई स्कूल बना विजेता

 | 
Sirsa: Bakrianwali High School became the winner

Newz World Hindi's, sirsa

सिरसा। जिला स्तर पर आयोजित स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च विद्यालय बकरियांवाली की अंडर-14 बॉयज और अंडर-14 गर्ल्स की खो खो की टीमें विजेता रहीं। विद्यालय प्रवक्ता राजबीर सिंह और विद्यालय प्रभारी प्रियदर्शन बेनीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 28 अगस्त से 1 सितंबर तक सिरसा में आयोजित स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो में विद्यालय की अंडर -14 बॉयज और अंडर -14 गर्ल्स की टीमें विजेता रही। विद्यालय के पीटीआई महावीर तथा कोच सुनील रोलन के दिशा निर्देश सटीक मार्गदर्शन और सख्त प्रशिक्षण के कारण यह सफलता हासिल हुई है। बॉयज टीम रमनदीप (कप्तान ), समीर, रोहित, अंकुश, आजाद, आदित्य, धीरज, सचिन और गर्ल्स टीम पायल(कप्तान ), वंदना, मंजू, मानता, मुस्कान, अनीता और ममता आदि ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया। गांव बकरियांवाली में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के बच्चे खेलों में हमेशा अव्वल रहे हैं। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गांव के करीब 25 बच्चे भाग लेंगे। आज विजेता बच्चों को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्रियदर्शन बेनीवाल, अंग्रेजी प्रवक्ता जगदीप भारद्वाज, जीव विज्ञान प्रवक्ता  ललिता, गणित अध्यापक राजबीर सिंह, एस एस मास्टर रविदास, विज्ञान अध्यापक मनोज गाट , पीटीआई महावीर, ड्राइंग टीचर चानन जांगू, क्लर्क राजेश भाटिया, एल ए सुलेखा, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र, सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश कासनिया आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।