बेटा बचाओ अभियान के आ रहे सार्थक परिणाम: तरूण भाटी
लाला जगननाथ जैन पब्लिक स्कूल में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। मानवाधिकार परिषद हरियाणा व बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से लाला जगननाथ जैन पब्लिक स्कूल में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के उप प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने की। इस दौरान 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों में स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें सिमरन, प्रभजोत, सवनीत, खुशी, विपुल, योगेश, रेणु रीतिका, अंशिका, कविता निशू, हिमांशु, चंचल, आर्यन, लोकेश, तनिश ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाषण, कविता व गायन के माध्यम से नशे जैसी बुराई पर जोरदार चोट की। मानवाधिकार परिषद हरियाणा के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि उनकी ओर से बेटा बचाओ अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए हंै। संस्था द्वारा चलाए जा रहे बेटा बचाओ अभियान की स्कूल की प्रिंसीपल रीतू मल्होत्रा, वाइस प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार व समस्त स्टाफ ने प्रशंसा की। स्कूली विद्यार्थियों को बाबा सरसाईनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने भविष्य में नशा न करने व अपने आसपास भी नशा करने वाले लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को बेटा बचाओ अभियान पदक देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ स्कूल स्टाफ को भी शपथ पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवीण कपूर, डा. सुरेंद्र हांडा, आशा रानी, मोनिका रानी, कृष्णा देवी, सिमरन, शंकू रानी, सूरत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।