जन्माष्टमी पर श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

Newz World Hindi's, sirsa
सिरसा।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सर्व शक्ति विराजमान ट्रस्ट द्वारा स्थानीय संतनगर कॉलोनी स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी संतनगर कॉलोनी वासियों द्वारा सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। मंदिर में श्री श्याम बाबा का सुंदर श्रृंगार, कान्हा का झूला एवं मंदिर प्रांगण को सजाया गया।
मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज रहा था। भजन संध्या में पूरी श्रद्धा के साथ आमजन नतमस्तक हुए व भजनों के द्वारा श्री श्याम का गुणगान किया गया, बच्चों की सुंदर-सुंदर झांकियों का मनमोहक नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर भजन मंडलियों द्वारा दिल को छू लेने वाले भजन सुनाए गए जिस पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कॉलोनी के बच्चों रिया, प्रिया, मुस्कान, पूजा, कामिनी, सीया, सुलेखा, गीतांजलि, किरण, नेहा, निवृत्ति, मोनिका, सोनाक्षी, आशिका, परी, प्रियांश, रूबल, भाविका, स्वीटी, लक्ष, राधिका द्वारा राधा - कृष्ण पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।