ख्योवाली के निकट बाइक सवार युवकों ने की लूटपाट
Jul 20, 2023, 17:53 IST
| 
सिरसा। ओढां पुलिस ने गांव ख्योवाली निवासी कृष्ण कौर पत्नी बाज सिंह की शिकायत पर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ भादंसं की धारा 379ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
कृष्ण कौर ने बताया कि बुधवार को वह अपने पोते सरबजीत के साथ स्कूटी पर कालांवाली मंडी गए थे। वहां आढ़ती से 30 हजार रुपये लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे साहबराम ख्योवाली के खेत के निकट पहुंचें, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया।
एक लड़के ने उसके कानों की बालियां छीन ली, दूसरे ने उसके पोते के हाथ में पहना चांदी का कड़ा निकाल लिया।
तीसरे ने उसका थैला छीन लिया, जिसमें 30 हजार रुपये की नगदी थी। इसके बाद बाइक सवार गांव गदराना की ओर भाग गए। ओढां पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।