जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा जागृति के तत्वावधान में सोमवार को शिवशक्ति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह कैंप लॉयन सुंदर बिश्नोई व क्लब के सचिव संजय गर्ग के जन्मदिन पर लगाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन रामकृष्ण गोयल ने कहा कि इस प्रकार के कैंप से लोगों में रक्त देने से संबंधित जो झिझक है वह दूर होती है और अन्य को प्रेरणा भी मिलती है कि हमें इस प्रकार के आयोजन में रक्त देने के साथ-साथ बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ को रक्तदान करके बनाना चाहिए। इस अवसर पर लायन अनिल बजाज, अविनाश फुटेला, डॉ. आशीष गुप्ता डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. रक्षित अग्रवाल, डॉ. इरशाद बिश्नोई, डॉ. विश्वदीप गौतम, कमल बंसल कीर्ति गर्ग, महेश सिंगल, नितिन सोनी, सुखपाल सिंह, क्लब के अध्यक्ष सुनील बत्रा, सनी फुटेला व हेमंत गुप्ता उपस्थित थे।