home page

व्यापारियों के हित में काम कर रहा व्यापार मंडल: अजय शेरपुरा

Board of trade working in the interest of traders: Ajay Sherpura
 | 
Board of trade working in the interest of traders: Ajay Sherpura


सिरसा। हरियाणा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक अह्म बैठक सरकुलर रोड स्थित कोचर स्टील पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजय शेरपुरा ने की, जबकि हरियाणा व्यापार मंडल के संगठन मंत्री रतनलाल सिंगला एवं संरक्षक गंगा राम गुप्ता, चेयरमैन हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड व नाथूराम गोयल पूर्व प्रधान पेस्टिसाइड यूनियन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय की गई। इसके साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के विस्तार एवं नगर टीम के गठन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस मौके पर गंगाराम गुप्ता ने सरकार द्वारा व्यापारी हित में चलाई जाने वाली स्कीमों के बारे में जानकारी दी। शेरपुरा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान एवं समाधान के लिए वे तत्पर है। बैठक में व्यापारियों को आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई और सरकार से व्यापारियों के हित में और भी काम करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर मनीक सेठी, अम्बर मेहता, अभिषेक शर्मा, अश्विनी, गोविंद शर्मा, कीर्ति गर्ग, संजय बंसल, अधिवक्ता मदन गोयल, सचिन मलिक, अमर सुथार, विवेक अग्रवाल, सत्य प्रकाश गोयल, नरेश कोचर, विक्की गोयल, रमेश अनेजा, संजय जैन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।