बसपा नैशनल कोऑर्डिनेटर हिसार में करेंगे सिरसा लोकसभा स्तरीय कैडर संगठन समीक्षा बैठक: रोहित गर्वा

सिरसा। सिरसा लोकसभा स्तरीय कैडर संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन 28 सितंबर 2023 को हिसार में होगा। गर्वा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ रणधीर बैनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ एवं कुलदीप बालियान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा एवं एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश प्रभारी हरियाणा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी हरियाणा करेंगे। लोकसभा के संगठन की समीक्षा करेंगे और आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सिरसा से हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे और आकाश आनंद को सुनने के लिए युवाओं में काफी जोश है।
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद सैक्टर कमेटियों की समीक्षा करने व लोकसभा स्तरीय कैडर संगठन समीक्षा बैठक लेने के लिए सिंतबर महीने में इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर लीलूराम आसाखेड़ा प्रदेश सचिव बसपा, जिलाध्यक्ष भूषणलाल बरोड, लोकसभा प्रभारी गुरदीप कंबोज, प्रदीप कागदाना, जिला सचिव पुष्पेंद्र शास्त्री, जिला सचिव बुल्लेशाह, जिला सचिव सुभाष गंगा, जिला सचिव रवि पनिहारी, हलकाध्यक्ष रानियां सुरेश बणी, हलकाध्यक्ष डबवाली लीला कृष्ण, सुरेश गांधी हलकाध्यक्ष ऐलनाबाद, बंसीलाल दहिया हलकाध्यक्ष सिरसा, जसवंत हलकाध्यक्ष कालांवाली सहित अनेक बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।