home page

मुख्यमंत्री स्वयं शहर का दौरा कर जानें हकीकत: भूपेंद्रा सिंह राठौड़

 | 
ÚUÜè

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। जनसंवाद कार्यक्र्रम के लिए सिरसा आ रहे मुख्यमंत्री एक बार स्वयं शहर का दौरा करेंगे तो उन्हें शहर के किए गए विकास कार्यों की झलक स्पष्ट दिखाई देगी और किसी अधिकारी से पूछने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ भूपेंद्रा सिंह राठौड़ ने एक प्रेस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों की कागजी कार्रवाई को देखकर ही विकास का ढिंढोरा पीट कर वापस चले जाते हैं। पूर्व में हुए जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं की थी, लेकिन अभी तक एक भी घोषणा पर अधिकारियों ने काम शुरू नहीं किया। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री शहर के बाजारों में अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था, सडक़ों, पार्कों, पेयजल सप्लाई का जायजा लें तो उन्हें इस बात का भान बखूबी हो जाएगा कि अधिकारियों की कारगुजारी क्या है? विकास के नाम पर लोगों के खून पसीने की कमाई को अधिकारियों द्वारा अपनी जेबों में भरा जा रहा है। शहरवासियों द्वारा समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा सुशासन का दम भरने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि ऐसा कोई विभाग है, जिसमें भ्रष्टाचार न हो। सभी विभागों में भ्रष्टाचार का बोलाबाला है और कोई भी काम करवाने के लिए लोगों का नजराना देना पड़ता है। राठौड़ ने कहा कि जनसंवाद का मतलब जनता की बात सुनने से है, लेकिन यहां तो सीएम जनता को बोलने का मौका हीं नहीं दे रहे। अपनी बात रखने वाले लोगों को सीएम के आने से पहले ही या तो नजरबंद कर दिया जाता है या फिर कहीं बाहर ले जाकर बंद कर दिया जाता है, ताकि वो अपनी बात न रख सके। सीएम की इस प्रकार की हरकतों से आमजन में सरकार विश्वास खो रही है, जिसका खामियाजा उसे आने वाले चुनावों में बखूबी भुगतना पड़ेगा।