home page

गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत कर सीएमके के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

CMK students hoisted the flag by winning gold and silver medals
 | 
C M K National Post Graduate College

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। सी एम के नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्यस्तरीय हरियाणा कराटे चौंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कोच सोमवीर ने बताया कि 4 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों से मुकाबला करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों हरीश कुमार, इन्द्रपाल और निशा ने गोल्ड मैडल तथा सविना बिश्नोई ने सिल्वर मैडल हासिल किया। महाविद्यालय पहुंचने पर विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चौंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना ही अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागे जैसा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस गौरवशाली जीत का श्रेय खिलाडिय़ों के अभिभावकों व प्रशिक्षक को भी जाता है, जो विद्यार्थियों को सदैव इतनी मेहनत करवाने के लिए तैयार रहते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल अंशु उप्पल व हिन्दी विभागाध्यक्षा डा. आरती बंसल ने भी विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार सफलता की बुलंदियों को छूने की शुभकामनाएं दीं।