विद्यार्थियों को आगे बढऩे में मदद करती है प्रतियोगिताएं: आत्म प्रकाश मेहरा

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर सिरसा में छात्रों में वैज्ञानिक लेखन प्रतिभा पैदा करने और युवा मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई से सम्बन्धित स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विज्ञान निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव, युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव, प्रौद्योगिकी एक वरदान या अभिशाप, कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी की भूमिका, जंक फूड की बढ़ती संस्कृति विषय रखे गए। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रुपए, द्वितीय को 8 हजार रुपए, तृतीय को 6 हजार रुपए और 10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 3-3 हजार रुपए दिए जाएंगे।
कोट्स:
- इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आगे बढऩे और सीखने में मदद करती हैं।
- आत्म प्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।