अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने सीएम और विधायक गोपाल कांडा के नाम ज्ञापन गोबिंद कांडा को सौंपा

सिरसा । प्रदेश कमेटी के निर्देश पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने अपनी जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल और विधायक गोपाल कांडा को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को सौंपा। गोबिंद कांडा ने उन्हें आश्वासन दिया की विधायक की ओर से उनका पक्ष मजबूती के साथ सीएम के समक्ष रखा जाएगा।
अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने रानियां रोड पर श्री बाबा तारा जी परिसर में स्थित एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचकर गोबिंद कांडा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रेशम सिंह बराड़, जिला सचिव जसवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखविंदर गोदारा, नरेश जांगड़ा, जिला सह सचिव संदीप लांबा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप बराड़, जिला सलाहकार सुरेंद्र भोभिया, जिला सह कोषाध्यक्ष सुशील बिरड़ा, जिला संगठन कर्ता बलजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कालूराम, बलविंदर ढाका, सुनील पटेल, सुनील सोनी, सुरजीत बैनीवाल, मंगलदीप जोशी, रमनदीप, निहाल सिंह, संदीप, राहुल, सुरेश, भूप सिंह, सुरजीत दहिया, प्रकाश, इंद्रजीत, सुखविंदर, राकेश, सुखपाल, सागर, गुरसेवक, प्रकाश, दलवी आदि शामिल थे। संगठन की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने 10 अगस्त तक इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 15 अगस्त को जहां भी मुख्यमंत्री का उनके विरोध का सामना करना होगा।
अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांग की है कि एचपीजीसीएल कंपनी के अंतर्गत खेदड़ एवं यमुनानगर थर्मल में धरने के दौरान 12 मई 2023 के समझौते को पूर्ण रुप से लागू किया जाए। विद्युत विभाग के जोखिम भरे कार्यों को देखते हुए जोखिम भत्त्ता दिया जाए व तीन साल से वेतन में वृद्धि नहीं हुई, मंहगाई दर को देखते हुए वेतन में कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द मेडिकल पॉलिसी बना कर उसका लाभ दिया जाए। एचकेबारएनएल द्वारा तय रेट 2020-21 में डीसी रेट की दरों के अनुसार तय किए गए थे जिसकी घोषणा सितंबर 2021 में की गई थी इसमें वर्ष 2022 की बढोतरी नहीं हुई है जिसमें वृद्धि की जाए। गोबिंद कांडा ने उन्हें आश्वासन दिया कि विधायक गोपाल कांडा की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष उनका पक्ष मजबूती से रखा जाएगा।