पार्षद नीतू सोनी ने दिव्यांगों को घर पर ही दिव्यांग पेंशन देने संबंधी सौंपा मांगपत्र

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ को शनिवार को मांगपत्र सौंपकर दिव्यांगजनों को पेंशन घर पर मुहैया करवाने की मांग की है। नीतू सोनी की तरफ से लोक निर्माण विश्रामगृह में उनके पति और वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने आयुक्त को विभिन्न मांगों पर आधारित मांगपत्र सौंपा। अपने पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि हरियाणा और खासकर सिरसा में दिव्यांगजनों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। उनका जनप्रतिनिधि होने के नाते से यह नैतिक दायित्व बनता है कि वे दिव्यांगजनों के समक्ष पेश आ रही समस्याओं से आयुक्त को अवगत करवाएं।
नीतू सोनी ने बताया कि उनके द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में हरियाणा सरकार की तरफ से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन को बैंक द्वारा उनके घर पर ही मुहैया करवाने, पेंशन को घर पर देने की ऐवज में बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क दिव्यांगजन से न लेना सुनिश्चित करना, दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के लिए प्रत्येक वार्ड में कैंप आयोजित किए जाने, दिव्यांगजनों की नई पेंशन बनाने की प्रक्रिया सरल करने, दिव्यांगजनों के मेडिकल सिरसा नागरिक अस्पताल में ही करने, दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान टिकट लेने के लिए बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर अलग से कतार व रैंप की सुविधा देने, बैंकों में आने वाले दिव्यांगजनों के लिए बैंक में रैंप की व्यवस्था करने, हरियाणा परिवहन की बसों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीट का कोटा बढ़ाने, दिव्यांगजनों को अपने व्यवसाय के लिए बैंकों से मिलने वाले ऋण को जल्द मंजूरी संबंधी हिदायत बैंकों को जारी करने के अतिरिक्त सिरसा के जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए जल्द हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने की भी मांग की। पार्षद नीतू सोनी द्वारा लिखे गए मांगपत्र पर दिव्यांग आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इन मांगों पर जल्द कदम उठाने का भरोसा दिलाया।