home page

'ड्रग फ्री हरियाणा" संदेश के साथ डबवाली से रवाना हुई साइक्लोथॉन, नागरिकों में दिखा जोश व उत्साह

जिलाध्यक्ष भापजा आदित्य देवीलाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 | 
District President Bhapja Aditya Devi Lal flagged off

Newz World Hindi's, SIrsa
डबवाली।
जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह अनुकरणीय मुहिम चलाई है। हर किसी को इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के हर उसे क्षेत्र को छुआ है जिससे देश आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई यह मुहिम निश्वित रूप से हमारी वतज़्मान पीढ़ी व आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने का काम करेगी।


जिलाध्यक्ष ने यह बात आज साइक्लोथॉन को डबवाली से सिरसा के लिए झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कही। इस अवसर पर एसडीएम डबवाली अभय सिंह सहित उपमंडल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे। यह साइक्लोथॉन यात्रा मंडी डबवाली से नशा के खिलाफ नारे लगाती हुई आगे बढ़ी। इसके उपरांत गांव मांगेआना, पिपली, जगमालवाली, कालांवाली, डोगरांवाली, कुरंगावाली में पहुंची। साइक्लोथॉन का जगह-जगह भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यात्रा के कालांवाली पहुंचने पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।


उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले और अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। साइक्लोथॉन से प्रदेश के कोने-कोने में ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पहुंच रहा है। जन-जन को नशे के विरुद्ध जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन यात्रा एक सराहनीय पहल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है, क्योंकि हरियाणा राज्य में अच्छे मेडल विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली रूपी इस जन जागरूकता यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के लिए एक अभिशाप है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश हित में करें।