home page

जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक परिवार मिलन एवं अभिनंदन समारोह आयोजित

District level senior citizen family meeting and felicitation ceremony organized
 | 
District level senior citizen family meeting

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एवं भारत विकास परिषद सिरसा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक परिवार मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन सी ब्लॉक में स्थित सद्भभावना भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम (भारत विकास परिषद) व कस्तूरी लाल छाबड़ा (सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा तथा आर्गेनाइजेशन के संरक्षक डा. सुभाष नरुला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंच सज्जा के बाद मां सरस्वती, मां भारती व परिषद के आराध्य विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलन सहित वंदे मातरम् से की गई।

District level senior citizen family meeting
आज के कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया व भिन्न-भिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट समाज सेवा करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। हरबंस नारंग महासचिव सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा परिषद् के प्रान्तीय संयोजक ने सबके समक्ष एक स्वागतम संदेश दिया गया। परिषद् के प्रांतीय संयोजक तथा आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष कस्तूरी लाल छाबड़ा ने अपने चुलबुले अंदाज में एक प्रतियोगिता करवाई, जिसमें पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाने पर सदस्यों को अचानक पुरस्कार दिए गए। डा. सुभाष नरूला संरक्षक सीनियर सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने अपना वक्तव्य सबके समक्ष प्रस्तुत किया व दोनों संस्थाओं को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। परिषद् के प्रांतीय महासचिव  दीपक शर्मा ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों से सबको अवगत करवाया व कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। कस्तूरी छाबड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र के इस पड़ाव से संबंधित एक संदेश कविता के माध्यम से सबके समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी बहन प्रीति दीदी का सान्निध्य मिला। उन्होंने अपने वक्तव्य में वरिष्ठ नागरिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वरिष्ठ नागरिकों की व्यथा पर एक कहानी के माध्यम से सब के समक्ष शानदार प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर सद्भभावना भवन में नशामुक्त भारत अभियान के उद्घाटन समारोह का आयोजन भी किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को भविष्य में कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। विभिन्न स्तर पर किए जाने वाले नशे से सबको अवगत करवाया।


कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन परिषद की शाखा सचिव सविता बांसल द्वारा बखूबी निभाया गया। कार्यक्रम में सुभाष नरूला, गुरु चरण सिंह, कस्तूरी छाबड़ा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, डा. सुरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश बागला, गंगाधर वर्मा, रमेश चंद्र, मदन लाल गुप्ता, अर्जुन शर्मा, केसी छपोला, सुभाष शर्मा, भीम सेन अग्रवाल, जगदीश बंसल, धर्मपाल मकानी, राजकुमार निजात, सरोज मिड्ढा को 70 साल से अधिक आयु होने पर सम्मानित किया गया। अपने क्षेत्र में कार्य करने के बाद समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए ओ पी बिश्नोई, रमेश गोयल, सतपाल जग्गा, ललित गुप्ता, डा. सुबे सिंह, जोगिंदर सिंह नागपाल को सम्मानित किया गया।