बिजली मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

Newz World Hindi's, Sirsa
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं, जिससे जनता को फायदा मिल रहा है। जनता को भी मुख्यमंत्री की इस मुहिम से अपनी बात रखने का मौका मिलता है। हाल ही में आयोजित जी 20 सम्मेलन की कामयाबी ने देश का मान दुनिया में बढ़ाया है।
हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में दिनभर जिला के नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में दूसरे नंबर पर है। केंद्र सरकार सोलर पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है और राज्य सरकार 45 प्रतिशत दे रही है तथा मात्र 25 प्रतिशत किसान को वहन करना पड़ता है। धर्मशालाओं में भी सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। बिजली की प्रदेश में कोई कमी नहीं है, बड़े-बड़े उद्योग हरियाणा की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में बिजली की सुविधा बेहतरीन है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, गली निर्माण, पेयजल संबंधी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।