home page

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने 10वीं व 12वीं के बच्चों को करवाया विधानसभा सत्र का भ्रमण

बिजली मंत्री ने अपने चंडीगढ आवास पर टॉपर बच्चों को मुमैंटो देकर किया सम्मानित

 | 
Electricity Minister felicitated topper children at his Chandigarh residence by giving mementos

Newz Workl Hindid's, Sirsa
सिरसा।हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रानिया विधानसभा के सरकारी स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के होनहार बच्चों को हरियाणा विधानसभा सत्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। इस दौरान बच्चों ने विधानसभा की कार्य प्रणाली देखी तथा वे बेहद उत्साहित नजर जाए। इसके उपरांत बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अपने चंडीगढ आवास पर बच्चों को मुमैंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनकी पोत्री गायत्री चौटाला व पौत्र सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।

Electricity Minister felicitated topper children at his Chandigarh residence by giving mementos
बिजली मंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र जीवन सबसे सुखद समय होता है। अभिभावक व अध्यापक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्कारों से भी परिचित करवाएं। समय-समय पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को दैनिक जानकारी के साथ-साथ जीवन में आगे बढने की शिक्षा दें। प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के कल्याण व उच्च शिक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है। अध्यापक व अभिभावक बच्चों का सही मार्गदर्शन करते हुए उनका हौसला बढ़ाएं। इसके साथ-साथ बच्चे अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी ऊर्जा समाज हित में लगाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।