home page

अच्छे स्वास्थ्य के लिए गेहूं के आटे में एक चौथाई मोटे अनाज का मिश्रण कर करें प्रयोग: डॉ. संदीप भादू

निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 200 मरीजों की हुई जांच, फ्री दी दवाइयां
 | 
निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 200 मरीजों की हुई जांच, फ्री दी दवाइयां

Newz World Hindi's, Sirsa
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिरसा की ओर से वीरवार को गांव कुस्सर में सचखंडवासी बिहारी लाल इन्सां की याद में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। कैंप का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि राजबीर गोदारा, अस्पताल के चिकित्सक डा. संदीप भादू, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां, प्रेमी सेवक सुरजभान, 15 मेंबर श्रीराम इन्सां सहित ग्रामीणों ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर और अरदास का शब्द बोलकर किया गया। कैंप के दौरान मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इसके पश्चात नेत्र रोग, घुटनों व जोड़ों के दर्द, पेट व मौसमी बिमारियों सहित अन्य रोगों की जांच शुरू हुई। कैंप का लाभ उठाने के लिए कुस्सर के अलावा  खाजाखेड़ा, नाईवाला, मैहना खेड़ा, चक्कां, केहरवाला, घोड़ावाली व गिंदड़ा सहित आस-पास के अनेक गांवों के ग्रामीण पहुंचे।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 200 मरीजों की हुई जांच, फ्री दी दवाइयां

कैंप में 190 मरीजों का चेकअप किया गया। इस दौरान मरीजों को सही परामर्श के साथ दवाइयां भी फ्री दी गई। वहीं कैंप में महिला व पुरुषों की सुविधा के लिए अलग-अलग टेबल लगाये गए। कैंप में डॉ. संदीप भादू के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ. साक्षी चौहान, गायनी विशेषज्ञ डॉ. नैंसी व आई विभाग से इंदरपाल छिम्पा ने मरीजों की जांच की। जबकि फार्मासिस्ट राजेश व पीआरओ राजिंदर सिंह इन्सां ने मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी और उन्हें दवाइयों के बारे में समझाया। कैंप के सफल आयोजन में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पाला राम इन्सां, बृजलाल इन्सां, डॉ. राम प्रताप इन्सां, संत लाल इन्सां, पंकज इन्सां, धनराज इन्सां, सुनील नौखवाल, संतोष इन्सां व मंजू इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने कैंप के सफल संचालन में अपना योगदान दिया। अस्पताल के पीआरओ राजिंद्र सिंह इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनाए गए आयुष्मान कार्ड से होने वाले फ्री इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 200 मरीजों की हुई जांच, फ्री दी दवाइयां
               इस अवसर पर डॉ. संदीप भादू ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही रक्तचाप, शुगर, बेड कॉलेस्ट्रॉल, मोटापा, कैंसर, घुटनों व जोड़ों के दर्द, लिवर, आंत व अन्य प्रकार की सैंकड़ों बिमारियों से बचने के लिए प्रत्येक परिवार को आगे्रनिक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा नियमित भोजन में मोटे अनाज जैसे बाजरी, मक्का, ज्वार व जौ इत्यादी को गेहूं के आटे में एक चौथाई मिश्रण कर इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि जहरीले खान पान से पनप रही अनेकों भयानक बिमारियों से छुटकारा पा सके। इसके साथ हर व्यक्ति को नियमित रूप से ध्यान, योगासन, कसरत व संतुलित दिनचार्या को अपनाना चाहिए और स्वास्थ्य को बिमारियों से ग्रस्त करने वाले एलुमिनियम के बर्तनों से परहेज करेते हुए मिट्टी के बर्तनों को खाना बनाना चाहिए।
--------
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा की ओर से गांव में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ग्रामवासियों के लिए बहुत ही
फायदेमंद साबित हुआ। इस कैम्प में बहुत सारे जरूरतमंद लोगों ने निशुल्क जांच व दवाइयां प्राप्त कर स्वास्थ्य संबंधी लाभ उठाया। डेरा सच्चा सौदा की ओर से सेवा भावना से किए जा रहे ऐसे कार्यों के साथ ग्राम पंचायत हमेशा खड़ी रहेगी।
- राजपाल कौर, सरपंच कुस्सर।
--------
खराब स्वास्थ्य के चलते गांव से शहर जाने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गांव में लगाया गया कैम्प एक अच्छी सुविधा है। जिसके लिए मैं अस्पताल मैनेजमेंट व डेरा सच्चा सौदा की सराहना करती हँ।
- भजन कौर, कुस्सर। 
--------
परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति व खेतों के चल रहे सीजन के कारण शहर में जाकर इलाज करवाना बहुत महंगा होता है। जो आम आदमी के बस की बात नहीं है। ऐसे समय में गांव में मिली अस्पताल की सुविधा से मेरे जैसे अनेकों मरीज आज लाभांवित हुए है। इसलिए डेरा सच्चा सौदा धन्य कहने के काबिल है।
-  कालूराम, कुस्सर।
--------
डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही जरूरतमंदों व इन्सानियत की सेवा में अग्रणी रहा है। फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र की बात क्यों ना हो। गांव में लगाए गए निशुल्क जांच कैम्प से अत्यंत गरीब व असहाय लोगों ने अपना इलाज करवाया है जो उनके लिए बहुत बड़ी सौगत है।
- सुरजभान इन्सां, कुस्सर। 
--------
सचखंडवासी बिहारी लाल इन्सां की पुण्यतिथि को यादगार बनाते हुए श्रीराम इन्सां के परिवार ने ग्रामिणों को जो निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिली है वो बहुत ही सराहनीय है। सतगुरू से अरदास करते हैं कि वो समस्त मानवजाति को इन्सानियत के गुणों से नवाजे। सभी को अपनों की पुण्यतिथि इसी प्रकार मनानी चाहिए।