home page

पूर्व डीजीपी बीएस संधू पहुंचे प्राचीन शनिदेव मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा

Former DGP BS Sandhu reached ancient Shani Dev temple, took stock of restoration work
 | 
Former DGP BS Sandhu reached ancient Shani Dev temple, took stock of restoration work


सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू पहुंचे और शीश नवाया। इस अवसर पर उनके साथ पदम चंद जैन, विजय सेठी, जगदीश शर्मा, बलदेव कुमार, गौरव जैन व अन्य मौजूद रहे। श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। 

y


पूर्व डीजीपी बीएस संधू ने प्राचीन शनिदेव मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के ऐतिहासिक मंदिर को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, इससे मंदिर की प्रतिष्ठा व महत्व और बढ़ेगा। आने वाली पीढ़ियां हमारे गौरवमयी सनातनी इतिहास को जान सकेगी। पूर्व डीजीपी ने कहा कि सिरसा के 245 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक शनि मंदिर में आकर उन्हें आध्यात्मिक रूप से शांति व दिव्य अनुभुति हुई है। उन्होंने कहा कि वे भी अपनी तरफ से मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग देंगे। 


इस अवसर पर पदम चंद जैन, गौरव जैन, मंदिर के पुजारी गौरव भार्गव, दीपक भार्गव, आनंद भार्गव, सुरजीत भार्गव ने पूर्व डीजीपी बीएस संधू का मंदिर में पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें शाल भेंट की। मंदिर पुजारी गौरव भार्गव ने तिलक लगाकर विधि विधान से पूर्व डीजीपी से भगवान शनिदेव जी की पूजा करवाई। 

दूसरे चरण के निर्माण कार्य में मंदिर में बनेगा भव्य हाल
प्राचीन शनिदेव मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के तहत मंदिर में गर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव ने बताया कि अब दूसरे चरण में मंदिर में 30 गुणा 40 फीट का हाल बनाया जाएगा। जहां श्रद्धालु बैठकर भजन संकीर्तन व पाठ कर सकेंगे। हाल को पूरी तरह हवादार व व्यवस्थित तरीके से बनाया जाएगा। इसके पश्चात तीसरे चरण में मंदिर का मुख्य द्वार, ग्रीन जोन एरिया, कार्यालय इत्यादि का निर्माण करवाया जाएगा।