शाहपुर बेगू स्कूल की छात्राओं ने ताईक्वांडो में जीता गोल्ड

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गांव शाहपुर बेगू के राजकीय उच्च विद्यालय की छठी कक्षा की दो छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य सुमन गौतम ने बताया कि 28 अगस्त को हुई इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की छठी कक्षा की छात्राएं तमन्ना पुत्री बेअंत सिंह ने अंडर-14 में व जसविंद्र पुत्री किरणपाल ने अंडर-17 में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा किया, जोकि स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अगर दृढ़ निश्चय और हौंसला बुलंद हो तो किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है, जोकि इन दोनों छात्राओं ने बखूबी कर दिखाया है। पीटीआई मीनारानी, विद्यालय स्टाफ , गांव के सरपंच एवं एसएमसी कमेटी अध्यक्ष ने दोनों छात्राओं के अभिभावकों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।