राजेंद्र कॉलेज आफ नर्सिंग में नेत्रदान पखवाड़े के तहत छात्राओं को किया जागरूक

Newz World Hindis' Sirsa. आज राजेंद्र कॉलेज आफ नर्सिंग में नेत्रदान पखवाड़े के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया वह पोस्टर मेकिंग कंपटीशन भी करवाया गया सिविल सर्जन सिरसा डॉक्टर एमके भादू के निर्देशानुसार नेत्रदान काउंसलर राहुल शर्मा ने छात्राओं को नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियां के बारे में अवगत करवाया गया। व छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया
इस मौके पर किशोरावस्था काउंसलर कमल कक्कड़ के द्वारा छात्राओं को खान पान से संबंधित जानकारी दी गई, पोषक तत्वों के बारे में बताया गया, फास्ट फूड से होने वाले नुकसान के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल मैडम कुलविंदर कौर ने सिविल अस्पताल कि टीम का आभार प्रकट किया। और आज के पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर प्रियंका ने द्वितीय स्थान पर साहिबा और तृतीय स्थान पर वरियंका रही और सभी प्रतिभागियो को स्वास्थ्य विभाग सिरसा से कमल कक्कड़ किशोरावस्था काउंसलर, राहुल शर्मा नेत्रदान काउंसलर टीम के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले वाले एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज के इस अवसर पर अवतार सिंह , मंजू , परविंदर व कॉलेज का सभी स्टाफ उपस्थित था।