गोबिंद कांडा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शैड निर्माण के लिए की पांच लाख रुपये देने की घोषणा
स्कूलों में कमरे निर्माण के साथ-साथ दोनों ओर की सडक़े जल्द बनवाने का दिया आश्वासन

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज एवं प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चतरगढ़पट्टी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया और वहां की समस्याएं जानी। उन्होंने बच्चों के साथ मिड डे मील ग्रहण किया, भोजन की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और भोजन पकाने वालों के कार्य की सराहना की। बच्चों को शैड निर्माण के लिए उन्होंने पंाच लाख रुपये देने की घोषणा की ताकि बच्चे शैड़ के नीचे आराम से बैठकर भोजन कर सके। साथ ही उन्होंनें विद्यालय की ओर से की गई मांग पर जल्द ही छह कमरे बनवाने और स्कूल तक आने वाली दोनों ओर की सडक़ों के निर्माण क ा आश्वासन दिया।
गोबिंद कांडा, हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, नवदीश गर्ग, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र कुमार राजू, राजू गर्ग, हरमंदर मराड, भानू सैनी, गोबिंद बागड़ी, मोमनराम सैनी, सोहनलाल सैनी, नगर परिषद सिरसा के एमई अनिल कुमार मोयल आदि के साथ एक ही कैंपस में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने जीएसएसएस के प्रधानाचार्य रामअवतार और जीपीएस के मुख्य अध्यापक बंसीलाल से मुलाकात की और उनसे विद्यालयों के बारे में जानकारी ली और यह भी जाना की कि वहां पर किस किस की कमी है और क्या समस्याएं है। विद्यालय के मुखिया द्वारा बताया कि दोनों स्कूल शिफ्ट में चलाए जा रहे है वहां पर विद्यार्थियों की संख्या 1400 है जबकि कमरों की संख्या कम है। कम से कम छह कमरों की और जरूरत है।
गोङ्क्षबद कांडा को बताया गया कि मिड डे मील की पूरी व्यवस्था है पर बच्चों के लिए ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर बच्चे एक साथ बैठकर भोजन कर सके। उन्हें बताया गया कि स्कूल के दो गेट है जहां से बच्चे आते जाते है पर दोनों ही ओर सडक़ों की व्यवस्था ठीक नहीं है। गोबिंद कांडा ने उन्हें आश्वासन दिया कि स्कूल परिसर मेंं अधिकारियों से बातकर जल्द से जल्द छह कमरों का निर्माण करवाया जाएगा, स्कूल के दोनो ओर की सडक़ों का भी जल्द निर्माण किया जाएगा और बच्चों को बैठकर भोजन खाने के लिए शैड़ का निर्माण के लिए उनकी ओर से पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। गोबिंद कांडा ने बच्चों के साथ मिड डे मील ग्रहण किया। बेहतर गुणवत्ता और स्वादिष्ट भोजन के लिए उन्होंने भोजन पकाने वाले और उसका प्रबंधन करने वालों की जमकर सराहना की। इसके लिए प्रधानाचार्य रामअवतार, मुख्य अध्यापक बंसीलाल, शिक्षक बलविंद्र सिंह, सतीश फोगाट, सोनिया कटारिया, कृष्णा आदि ने गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।