home page

गोबिंद कांडा ने शेरपुरा और फूलकां में किया साढ़े तीन करोड़ की सडक़ों और गलियो के निर्माण कार्य का शुभारंभ

 | 
गोबिंद कांडा ने शेरपुरा और फूलकां   में किया साढ़े तीन करोड़ की सडक़ों और गलियो के निर्माण कार्य का शुभारंभ

सिरसा

सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरपुरा और फूलकां  में  साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों और गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर  जनसमस्याएं सुनकर उनका  समाधान किया। उन्होंने श्री बाबा रामदेव मंदिर बाजेकां में धोक लगाकर  पूजा-अर्चना की।


वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा पहले सहयोगी हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी,जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश गुज्जर,  हरमंदर सिंह मराड, नरेश सैनी, राजेंद्र गर्ग-राजू गर्ग, गदली के सरपंच जयंत चौहान आदि के साथ गांव फूलकां में पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने 02 करोड़  25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शिलान्यास किया। कन्याओं ने उनका तिलक लगाकर सम्मान किया।

इस मौके पर उन्होंने समस्याएं सुनी और उनका  समाधान कि या। बाद में उन्होंने गांव शेरपुरा में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जाएगा।  शेरपुरा गोशाला में उन्होंने गायों को गुड़ खिलाने के लिए 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की।


गांव शेरपुरा में प्रधान राजेंद्र पिलानियां, महेंद्र बीरडा, राजेंद्र पिनानियां पुत्र मनीराम, लक्ष्मीनारायण साहुवाला, भादर मेहला, मेनपाल पिलानिया, विजय सिंह पिलानिया, विक्र म सरपंच, महावीर  जांगडा आदि मौजूद थे। जहां पर गोबिंद कांडा ने जनसमस्याएं सुनी। इसके बाद गोबिंद कांडा बाजेकां में बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर जागरण और भंडारे का आयोजन हुआ। उन्होंने समिति पदाधिकारियों को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर बलकार सिंह, जरनैल सिंह, भगवानदास, दिवाकर सिंह्र सोहला सिंह, लेखाराम आदि मौजूद थे।