home page

किसानों की बजाय बीमा कंपनियों की पैरवी कर रही सरकार: रोहित गर्वा

Government is lobbying for insurance companies instead of farmers: Rohit Garva
 | 
Government is lobbying for insurance companies instead of farmers: Rohit Garva

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। गांव नारायणखेड़ा में बीमा क्लेम की मांग का लेकर चल रहे धरने का समर्थन करने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की टीम रविवार की सुबह प्रदेश सचिव रोहित गर्वा के नेतृत्व में पहुंची। गर्वा ने कहा कि गठबंधन सरकार किसान विरोधी काम कर रही है। हरियाणा सरकार बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

Government is lobbying for insurance companies instead of farmers: Rohit Garva

बीमा क्लेम पर कंपनी द्वारा ऑब्जेक्शन लगाया गया है कि कृषि विभाग द्वारा बनाई गई बीमा क्लेम की रिपोर्ट गलत है, जबकि कृषि विभाग सरकारी विभाग है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनी चिह्नित की गई है, जबकि सरकार की खुद की बीमा कम्पनी उसके बावजूद प्राइवेट कम्पनी से फसल बीमा करवाया जाता है, क्योंकि फसल बीमा में बहुत बड़ा मुनाफा होता है, इसलिए सरकार में बैठे लोग कंपनियों के साथ सांठ गांठ करके कंपनियों से बीमा करवाने के बदले मोटा पैसा वसूल करते हैं और कम्पनी फिर अपनी मन मर्जी करती है और किसानों को फसल बीमा क्लेम सही से नहीं दिया जाता, न ही समय पर क्लेम मिलता है। सिरसा जिला में 2022 का फसल बीमा क्लेम के लिए किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है। धरने को काफी समय हो चुका है। चार किसान अपनी जान की बाजी लगाकर टंकी पर चढ़े हुए हंै, लेकिन इसके बाद भी सरकार टस से मस नहीं हो रही है, जोकि सरकार के तानाशाही रवैये को स्पष्ट तौर पर दर्शा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द बीमा क्लेम की राशि जारी नहीं की गई और टंकी पर चढ़े किसानों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेवार होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, विधानसभा अध्यक्ष सिरसा बंसीलाल दहिया, धर्मपा माखोसरानी, उपाध्यक्ष सिरसा विधानसभा विजय जलोवा व बसपा नेता रामधन चौटाला उपस्थित थे।