home page

विद्यार्थियों के साथ बढ़ रहे अत्याचार पर सरकार संज्ञान ले: जितेंद्र जोगी

विद्यार्थियों ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
 
 | 
Students submitted memorandum to Agriculture Minister

Newz World Hindi's, Sirsa

सिरसा। विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल को विद्यार्थियों ने एक मांग पत्र सौंपा। कृषि मंत्री ने विद्यार्थियों आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता अजय निमीवाल एवं आजाद वाहिया ने अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि 15 मई 2023 को मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में वाइस चांसलर के बाबत शिकायत दी गई थी, जिसकी अभी तक कोई भी जांच नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व शांतिप्रिय ढंग से विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विद्यार्थी तलजिंदर पर वाइस चांसलर प्रो. अजमेर सिंह मलिक द्वारा हमला कर मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उसके बाद चौकी में बयान दर्ज करवा दिए गए, लेकिन अभी तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वाइस चांसलर के आगमन से लेकर अब तक की जितनी भी भर्ती टीचिंग नान टीचिंग एवं वाइस चांसलर द्वारा की गई प्रमोशनों की जांच की जाए। 4 दिसंबर 2021 से लेकर अब तक जितने भी रिजल्ट एवं डीएमसी जारी हुई है, उसको लेकर रिजल्ट ब्रांच की जांच करवाई जाए, क्योंकि शिक्षा को बेचने का काम किया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा 32 साल से ज्यादा उम्र के विद्यार्थियों को एडमिशन ना देना, जो कि पूरे भारतवर्ष में किसी विश्वविद्यालय में नियम नहीं है, तुरंत प्रभाव से नियम को हटाया जाए।

छात्र नेता मनदीप सोनी एवं जितेंद्र जोगी ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी में तानाशाही रवैया एवं यूनिवर्सिटी को लूटने का काम कर रखा है, जब से यह वाइस चांसलर ने कार्य संभाला है, तब से लेकर अब तक कोई विद्यार्थी के लिए काम नहीं किया जो भी काम किए गया अपने स्वार्थ के लिए किए जा रहे हैं। रिशपाल गिल एवं राकेश कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अपने अध्यापकों के माध्यम से विद्यार्थियों पर झूठ आरोप लगाकर दबाने एवं डराने का काम कर रहे हैं। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करें नहीं तो आने वाले वक्त में यही छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, रवि, सिंह, आजाद जितेंद्र, विजय, सतवीर, रिशपाल गिल एवं सुमित कुमार उपस्थित रहे।