- सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) मोहाली (पंजाब) के सहयोग से जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में एडिप योजना के तहत नि:शुल्क सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सांसद ने 678 लाभार्थियों को एक करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये की राशि के 1048 सहायक अंग वितरित किए।
सांसद दुग्गल ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ, सबका विकास नीति पर काम कर रहे हैं।
हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजन अपना जीवन स्वतंत्र रूप से और सम्मान के साथ व्यतीत कर सकें। यह सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य है कि उन्हें सभी सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा सरकार के सहयोग से यह बेहद सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बहुत लाभ मिलता है।
दिव्यांगजनों में सामान्य लोगों की तरह ही प्रतिभाएं और क्षमताएं मौजूद होती हैं और कभी-कभी उनसे कहीं ज्यादा होती हैं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में समय-समय पर सोसायटी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नि:शुल्क सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण समारोह में केवल उन्हीं दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं जिन दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान माह फरवरी 2023 में आयोजित किए गए दिव्यांग जांच शिविरों में की गई थी। कार्यक्रम में जिला के कुल 678 दिव्यांग व्यक्तियों को 1048 मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंगों का वितरण की गई है।
678 लाभार्थियों को वितरित किए 1048 सहायक अंग उपकरण
सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम में 678 लाभार्थियों को 1048 सहायक अंग उपकरण वितरित किए, जिनमें 219 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 158 ट्राइसाइकिल, 155 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 198 बैसाखी, 106 वाकिंग स्टिक, 8 रोलेटर, 78 बीटीई (कान की मशीन), 16 सीपी चेयर, 12 स्मार्ट केन, 1 स्मार्टफोन, 41 कृत्रिम अंग एवं 54 कैलिपर्स वितरित किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, सीडीएलयू के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल, एलिम्को से मैनेजर ईशविंद्र सिंह, डा. अशोक साहू, डा. कुसुम, डा. तुषार, शिक्षा विभाग से मदन वर्मा, रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सहायक सचिव गुरमीत सिंह, उप अधीक्षक पवन राणा, सहायक राहुल अरोड़ा सहित रेडक्रॉस का समस्त स्टाफ उपस्थित था।