हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएगी एसोसिएशन: सविंद्र सिंह

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में ऑल इंडिया मजहबी सिख वेल्फेयर एसोसिएशन पूरी तरह से सक्रिय नजर आयेगी। एक सितम्बर से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वोट बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बाबत संगठन ने अपने पदाधिकारी की ब्लॉक वाइस ड्यूटियां लगा दी गई है। एसोसिएशन सिख समाज के लोगों से अपील कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाएं, ताकि कमेटी चुनने के लिए अधिकतर सिख समुदाय के लोगों की प्रतिक्रिया शामिल हो। यह जानकारी ऑल इंडिया मजहबी सिख वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कन्वीनर सविंद्र सिंह व प्रदेशाध्यक्ष चरणजीत सिंह भट्टी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने कहा कि सिख पंथ को खड़ा करने के लिए मजहबी सिख समाज का विशेष योगदान रहा है, अधिकतर कुर्बानियां मजहबी सिख समाज के लोगों की है। इन्हें रंगरेटे गुरु के बेटे होने का खिताब हासिल है, जहां तक की श्री गुरु गोविंद सिंह साहब ने चमकौर की गड़ी छोड़ते समय अपना कलगी और पोशाक शिरोमणि अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी रंगरेटे गुरु के बेटे के सर पर सजाया था, लेकिन बड़े दुख की बात है कि आज इस समाज का सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में कोई विशेष प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने हरियाणा सरकार और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील की है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में रंगरेटे सिखों का योगदान और संख्या बल को देखते हुए अलग से आरक्षण मिलना चाहिए। हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 40 सीटों में से कम से 20 सीट रंगरेटे सिखों के लिए आरक्षित होनी चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कन्वीनर रंगरेटा सोनी सिंह फौजी, धर्म प्रचार प्रधान हरियाणा ज्ञानी हाकम सिंह खालसा, राज सिंह मट्टू जिलाध्यक्ष सिरसा, मा. बलविंद्र सिंह थेड़ी, हरभजन सिंह मौजूद रहे।