शहीदों की वीरांगनाओं व माता-पिता को किया सम्मानित

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा।वायु सेना स्टेशन सिरसा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं व उनके माता-पिता को सम्मानित किया।
वायु सेना स्टेशन सिरसा के एयर कमोडोर रमन गोयल, ग्रुप कैप्टन रविंदर चौधरी, विंग कमांडर एए खान ने स्थानीय कांडा कॉलोनी में 1971 के युद्ध के शहीद स्वर्गीय सिपाही राम कुमार की पत्नी श्रीमती इंदिरा देवी को परिवार के सदस्यों, पुलिस अधिकारियों और अन्य की उपस्थिति में सम्मानित किया।
गौरतलब है कि स्वर्गीय सिपाही राम कुमार शादी के 03 महीने बाद 15 नवंबर 1971 को शहीद हो गए और उनकी यूनिट 5वीं ग्रेनेडियर थी।
इसके उपरांत ग्रुप कैप्टन रविंदर चौधरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने गांव भावदीन में पहुंच कर जम्मू-कश्मीर में साथ 16 अप्रैल 2022 को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए स्वर्गीय एल/एन निशान सिंह के माता-पिता से भी मुलाकात की।
वायु सेना स्टेशन सिरसा के वायु योद्धा एयर कमोडोर रमन गोयल ने बताया कि हमारे शहीद हमारी भावी पीढ़ी और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं, युवा पीढ़ी भी हमारे शहीदों व वीर जवानों से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा समाजहित में लगाए। उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि जब भी उन्हें आवश्यकता होगी वायु सेना अधिकारियों द्वारा सभी सहायता प्रदान की जाएगी।