11वीं में प्रथम रही छात्रा तमन्ना को किया सम्मानित

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा शिवराम दास चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाबा जीतराम की पड़पौत्री व सावन पब्लिक स्कूल की छात्रा तमन्ना के 11वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के मुख्य सेवादार बाबा सुरेंद्र ङ्क्षसह व अन्य सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर तमन्ना को प्रोत्साहित किया गया। बाबा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तमन्ना ने 11वीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम हासिल किया। उन्होंने कहा कि बाबा शिवराम दास की समाधि पर जो भी सच्चे मन से माथा टेकता है, उसके मन की हर मुराद पूरी होती है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद छात्रा तमन्ना सर्वप्रथम बाबा शिवराम दास आश्रम पहुंची और माथा टेका। यहां स्थित गौशाला में छात्रा ने गौसेवा भी की और गौवंश को हरा चारा व गुड़ भी खिलाया। इस मौके पर स. बलबीर सिंह, समाजसेवी अनिल बांगा, काला सिंह, लक्ष्मण दास, अशोक कुमार, सतनाम चंद, बाबा जीतराम के वंशज लाला गुर्जर, अभय, साहिल, मोहित, रोहित, शेखर, निखिल, श्रवण विनायक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।