आई फ्लू की चपेट में आए धरनारत किसानों के लिए लगाया जांच शिविर

सिरसा। श्री राम हंस चैरिटेबल की ओर से गांव नारायणखेड़ा में धरने पर बैठे किसानों के आई फ्लू की चपेट में आने पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। कैंप का शुभारंभ नारायण खेड़ा गांव के सरपंच सत्य प्रकाश ने किया। शिविर में डा. संदीप दुबे की ओर से 304 से अधिक किसानों की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवाएं, चश्में व उचित परामर्श दिया गया।
ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि पिछले करीब 3 माह से किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि धरने पर राजस्थान, पंजाब से भी किसान आ रहे हंै। उन्होंने बताया कि बाढ़ की विभिषिका के कारण आई फ्लू व त्वचा रोग की बिमारी इस वक्त काफी फैली हुई है। खासकर आई फ्लू की बिमारी ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि गांव नारायण खेड़ा में चल रहे धरने पर बैठ किसानों व सरपंचों को आई फ्लू की चपेट में आने की सूचना पर तुरंत उन्होंने ट्रस्ट की ओर से शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने धरनारत किसानों को आश्वस्त किया कि जब तक धरना चलेगा, वो किसानों की सेवा में हर समय तत्पर रहेंगे। चावला ने बताया कि मौसम के बदलने और हवा में नमी के कारण ये रोग पनपता है। सामान्य तौर पर सात से पंद्रह दिन में संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह ठीक भी हो जाता है। इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से बिमारी से डरने की बजाय कोई भी दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए प्रेरित किया। लोगों से डिस्टेंस बनाकर रखने व चश्में लगाने का आह्वान किया, ताकि इस बिमारी के प्रकोप को रोका जा सके।