श्री श्याम बगीची में जागरण व भंडारे का आयोजन

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बाबा श्याम के विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। वहीं बाढ़ पीडि़तों के लिए बनाए गए लंगर में सेवा देने वाल सेवादारों को सम्मानित किया गया।
श्री श्याम बगीची मंदिर के प्रधान पवन गर्ग ने बताया श्याम बगीची में हर माह एकादशी पर बाबा का जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रात सवा आठ बजे पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई व बाबा श्री श्याम की आरती की गई। उसके बाद बाबा को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। रात सवा नौ बजे बाबा जागरण आरंभ किया गया। राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से जागरण का शुभारंभ किया। इसके बाद श्री बाला भजन मंडल के भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत किए।
भजन गायक प्रकाश ने गली गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में श्याम होना चाहिए, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। उसके बाद मंडली के प्रधन पवन गोयल ने बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए। अवधेश सावन ने भजन- कीर्तन की है रात, बाबा आज थान आणो है, गर जोर मेरो चालै तो हीरा मोतिया से नजर उतार दूं, आयो सांवरियों सरकार नीले पर चढ़ के, तेरे धाम की माटी मनै रास आ गई, शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, साथी हमारा कोन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कोन सुनेगा, प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश हारे का सहारा है मेरा श्याम प्रभु, आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हरा है अब तेरे सिवा अपना कोन सहारा है भजन प्रस्तुत किए। जिन श्याम भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।
जागरण के दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान व सदस्यों ने बाढ़ के दौरान पीडि़तों के लिए मंदिर की ओर से लंगर में सेवा देने वाले करीब दो सौ सेवादारों को श्याम पट्टका पहनाकर व चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। जागरण के समापन पर बाबा को भोग लगाकर श्रद्धाुलओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अशोक खट्टर, सुभाष अरोड़ा, विजय मेहता, धर्मपाल, महेंद्र गोयल, वरुण वधवा, पवन गर्ग, मोनू वधवा, पंकज शर्मा, सतीश अरोड़ा, पवन गुप्ता, राजेश मित्तल, राकेश बंसल, टोनी, सुमित गर्ग, हैप्पी तनेजा, अनिल अरोड़ा, अनिल मेहता, संजय मेहता, कविता खट्टर, तमन्ना गर्ग, पारुल सेतिया, रेणू बंसल, अनीता मेहता, सरिता सोनी, शालू मेहता, राजेंद्र गुप्ता, केशव गुप्ता आदि सेवादार मौजूद थे।
फोटो विवरण:01सिरसा01,02,03,04: श्याम बाबा का भव्य रुप से सजा दरबार व भजनों की प्रस्तुति देते भजन गायक, भजनों पर नाचते श्रद्धालुजन तथा सेवादारेां को सम्मानित करते हुए मंदिर के प्रधान व अन्य।