home page

लूथरा दंपति ने गौसेवा कर मनाई वर्षगांठ

Luthra couple celebrated anniversary by doing cow service
 | 
Luthra couple celebrated anniversary by doing cow service

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के तत्ववाधान में मनोहर लाल लूथरा व धर्मपत्नी वीना लूथरा ने अपनी 30वीं वैवाहिक वर्षगांठ चौधरी देवीलाल गौशाला के पावन प्रांगण में पवन शास्त्री के सान्निध्य में गौ आरती, गौ सेवा व श्री श्याम आरती करते हुए मनाई।

Luthra couple celebrated anniversary by doing cow service

इस अवसर पर सवामणि लगा कर गौ वंश को हरा चारा व गुड़ भी वितरित किया गया तथा बिटिया भूमि के शीघ्र स्वस्थ होने की अरदास गौचरणों में की गई। 31 दीपक जलाकर अत्यंत आत्मीयता भरे तथा सेवामयी क्षणों में लूथरा दंपति के सुखद, स्नेहिल एवं स्वस्थ वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गई। इस मौके पर संस्था के सचिव एसएस जोत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंगकर जिस प्रकार लोगों द्वारा अनाप-शनाप खर्च किए जा रहे हंै, ठीक इसके विपरित उसी खर्च को गौसेवा में लगाया जाए तो सड़कों पर आवारा गौवंश नजर नहीं आएगा। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन अपने घर में किसी भी सुअवसर पर बजाय फिजूलखर्ची के गौसेवा के लिए दान करें, ताकि बेहतर तरीके से गौवंश का पालन-पोषण किया जा सके। इस मौके पर सुभाष वर्मा, पवन रहेजा, प्रवीन महिपाल, धर्मपाल मेहता, जोगेंद्र नागपाल, अशोक तनेजा, सुरेश सिंगला, प्राचार्य सतीश मित्तल, दीपेश गुप्ता व अर्पित जैन उपस्थित थे।