नारायणखेडा गांव में महिला कांग्रेस ने किसान धरने को किया समर्थन

Newz World Hindi's, Sirsa
जिला सिरसा के गांव नारायण खेड़ा में बीमा क्लेम को लेकर चल रहे धरने पर किसान भाइयों के हकों की लड़ाई लड़ रहे किसान भाइयों के बीच पहुंचकर पुनीता रानी ब्लॉक अध्यक्ष, सिरसा, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने समर्थन किया।
गांव के जल घर की पानी की टंकी पर अलग-अलग गांव के 4 किसान चढ़े हुए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं व किसान भाइयों की मांग जायज है पुनीता रानी ने कहा कि 90 दिनों से खराब फसलों के मुआवजे के लिए तहसील कार्यालय में शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन कोई समाधान ना होने के कारण किसान भाइयों को यह कदम उठाना पड़ा इसके तहत 4 किसान भाई अपनी जान जोखिम में डालकर जल घर की टंकी पर बैठे हैं व मांगों का समाधान ना होने तक आंदोलन जारी रखेंगे अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है प्रदेश में सबसे चिंताजनक हालत किसान भाइयों की है सरकार को जल्द से जल्द किसान भाइयों की जायज मांग पर सुनवाई करनी चाहिए व बीमा क्लेम किसान भाइयों के खाते में डालना चाहिए व किसान भाईयों पर अत्याचार बंद करे इस सरकार में इन 9 सालो में ऐसा कोई वर्ग नही बचा जिनको अपने हकों के लिए सड़क पर न उतरना पड़ा हो और आंदोलन न करना पड़ा हो इस लड़ाई में महिला कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी किसान भाईयों की इस लड़ाई में किसानों के साथ सड़कों से विधानसभा एवम संसद तक कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है इस मौके पर मुकेश बल्हारा युवा कांग्रेस नेता ,सुरेश कुमार, राजेश कुमार,कमलेश रानी, उषा रानी , नसीब स्योरण, कविता रानी, गुड्डी देवी , गीता रानी , सरस्वती देवी मौजूद थे