home page

पंडित होशियारी लाल शर्मा जी की दूसरी पुण्यतिथी के उपलक्ष्य पर मैडिकल चैकअप कैंप 20 को

समाजसेवा के कार्य कर मनाई जाएगी होशियारी लाल शर्मा की पुण्यतिथि
 | 
ि

सिरसा। स्व. पंडित होशियारी लाल शर्मा जी की दूसरी पुण्यतिथी के उपलक्ष्य पर लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा एक विशाल फ्री-मैडिकल चैक-अप कैम्प दिनांक 20 अगस्त 2023 को स्थानीय जनता मैटरनीटी एवं जनरल हस्पताल, जनता हस्पताल रोड़ सिरसा में लगाया जाएगा।

यह जानकारी लायन्स क्लब सिरसा अमर के सचिव लायन रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में बठिण्डा के आई.वी.वाई. हस्पताल से हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनुरोध दादरवाल विशेश रूप से अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों की जांच करेंगे एवं उन्हें परामर्श देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा सामान्य रोग विशेषज्ञ एम.डी. डा. गुरजिन्द्र जी, बाल रोग विशेषज्ञ एम.डी. आदिश जैन, सामान्य कैन्सर सर्जन एम.एस. डा. रक्षित अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ एम.एस. डा. मोनिका गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एम.पी.टी. डा. जय गोपाल शर्मा, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ एम.एस. डा. बिन्नी रानेजा मरीजों की जांच करेंगे एवं उन्हें परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में डा. अनुरोध दादरवाल हृदय की बीमारीयों एवं आहार रोग विशेशज्ञ डा. कंचन शर्मा हमारे खान-पान पर  मरीजों को सम्बोधित करेंगे।


    उन्होंने बताया कि इस कैम्प में हड्डियों की जांच का बी.एम.डी. टैस्ट, ई.सी.जी., बी.पी., शुगर का चैक-अप मरीजों का नि:शुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फ्री-हैल्थ चैक-अप कैम्प के मुख्यातिथि श्री राजकुमार शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता लायन बलविन्द्र औलख जी करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस कैम्प के प्रोजैक्ट चेयरमैन लायन इन्द्र कुमार गोयल एवं को-प्रोजैक्ट चेयरमैन सुरेश कुमार गोयल एवं मोहित सोनी होंगे। 


    इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि लायन्स क्लब का मुख्य उद्देष्य यह हैं कि गरीब बस्तियों में गरीबों के पास ना तो डा. पहुंचते हैं और ना ही गरीब पैसों की तंगी के कारण डा. के पास पहुंचते हैं। इसलिए लायन्स क्लब सिरसा अमर ने यह बीड़ा उठाया हैं कि हर घर तक ईलाज पहुंचे और लायन्स क्लब हर तीन महीने में एक विशाल कैम्प लगाती रहेगी।


    उन्होंने बताया कि इस कैम्प के विशिश्ठ अतिथी रीजन चेयरमैन राजेश नरूला एवं जॉन चेयरमैन विनोद कुमार बजाज होंगे। इस कैम्प को सफल बनाने के लिए क्लब के प्रधान मोहित मैहत्ता, कोशाध्यक्ष अमर साहुवाला, सचिव रिखिल नागपाल, प्रदीप रहेजा, डा. विनोद गिरधर, रमेश साहुवाला, रितुन साहुवाला, हरीश कटारिया, राहुल मैहत्ता, कुलदीप फुटेला, अशोक प्रजापत, सुरेश कुमार गोयल, चेतन मैहत्ता अपना विशेश सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया के इस कैम्प में आए हुए सभी चिकित्सकों एवं सहयोगियों को क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा।