home page

औषधीय पौधारोपण जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी: डा. इंद्र गोयल

Medicinal plant plantation is very beneficial for life: Dr. Indra Goyal
 | 
Medicinal plant plantation is very beneficial for life: Dr. Indra Goyal

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ सिरसा शाखा द्वारा प्रदेश महासचिव विनोद धवन के आह्वान पर मृतप्राय होती जा रही प्राकृतिक सम्पदा की धरोहर को बचाने हेतु एक सूक्ष्म प्रयास के तहत अपने तीन सदस्यों, हरीश कटारिया, संजीव मेहता और पारुल साहुवाला का जन्मदिन औषधीय पौधारोपण करके सिरसा क्लब के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गोयल लाला, सचिव सिरसा क्लब थे तथा अध्यक्षता प्रधान राजेश तनेजा ने की और आनंद बियानी, रवि ग्रोवर, ओम प्रकाश बिश्नोई और जगसीर मालवा ने अपने-अपने विचार रखे। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा गौरव डा. इंद्र गोयल की विशेष उपस्थिति गरिमामयी रही। अपने वक्तव्य में डा. इंद्र गोयल द्वारा सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया तथा पेड़ पौधों की महता की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओसिया पौधारोपण जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है  तथा सिरसा शाखा में 2 नए सदस्यों श्री ओम प्रकाश बिश्नोई जी ओर मनोज बंसल को विधिवत शामिल किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पवन नरूला, आनंद बियानी, चेतन मेहता, निर्मल बजाज, रवि ग्रोवर, सूरज बंसल, निलेश बंसल, मनोज बंसल, जगसीर मालवा, ओम प्रकाश बिश्नोई, रामकिशन गोयल, दीपेश बागड़ी तथा अमर साहुवाला शामिल हुए।