जिला भर के आरएमपी की हुई बैठक, हुई महत्वपूर्ण चर्चा
Sep 2, 2023, 13:54 IST
| 
Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा। जनता भवन रोड स्थित श्री युवक साहित्य सदन में आयुर्वेदिक अनुभवी चिकित्सक समाज समिति की बैठक जिला उप प्रधान भूप सिंह चाड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला भर से आरएमपी ने भाग लिया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गो को हितैषी होने का दावा करती हैं लेकिन हरियाणा में गांव में प्रैक्टिस कर रहे आरएमपी की तरफ ध्यान नहीं दे रही। दो बार एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मुलाकात हो चुकी हैं लेकिन सरकार की तरफ से आरएमपी को आज तक सिर्फ आश्वासन के और कुछ नहीं मिला। हरियाणा में अगर सरकार आरएमपी को पंजीकृत करके प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार देती है तो आने वाले इलेक्शन में पूरे हरियाणा के आरएमपी सरकार के साथ खड़े हो सकते हैं। हरियाणा में आरएमपी को पंजीकृत कर प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार देने हरियाणा में करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और हरियाणा की गरीब जनता को जो बड़े शहरों में बड़े अस्पताल में इलाज करने में असमर्थ है उनको सस्ती दरों पर प्राथमिक चिकित्सा मिलेगी। इस अवसर पर छत्रपाल, चतर जोधकां, दिनेश मीरपुर, विनोद, प्रेम मेहता, अजय सुथार, सुभाष सीवर, राजेन्द्र बाजेकां, दलबीर बाजेकां, कर्मबीर सिरसा भी मौजूद थे।