गौरव के साथ मनाया जाए मेरी माटी मेरा देश अभियान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

Newz World Hindi's, Sirsa
सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम शुरू किए हैं, इसी कड़ी में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत की गई है। हमारे वीर शहीदों ने इस देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी है। हमारा फर्ज है कि हम भारत की शान को दुनिया में कायम रखें और ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखेंगे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला सिरसा में भी ग्राम व शहरी स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे जोश, उत्साह व गौरव से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा की बैठकों का पूरा विवरण फोटो व वीडियो सहित पोर्टल पर अपलोड की जाए। शिला फलकम को गांवों में अमृत सरोवर / जलाशय या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किया जाए। भूमि चयन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पंचायती राज विभाग के संबंधित उपमंडल अधिकारी मनरेगा के माध्यम से यह कार्य करवाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 अगस्त तक शिला फलकम का कार्य पूरा करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को पंच प्रण / वसुधा वंदन / वीरों का वंदन / ध्वजारोहण के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी फोटो, वीडियोग्राफी वेबसाइट पर अपलोड करवाएं। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भी पंच प्रण करवाए जाएंगे। प्रत्येक गांव में विशेष तौर पर अमृत सरोवर पर झंडा रोहण करवाया जाना है व राष्ट्रीय गान गाया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में अमृत वाटिका बनवाई जााएगी। उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि अमृत वाटिका में अमृत सरोवर / जलाश्य व सार्वजनिक स्थलों में कम से कम 75 पौधो भी रोपित किए जाएं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी - मेरा देश अभियान के तहत 11 व 12 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में शहीद परिवारों के सदस्यों, राष्टï्रीय व अंर्तराष्टï्रीय खिलाडय़ों तथा 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के टोपर विद्यार्थियों, गांव के मौजिज व्यक्तियों, वृद्ध मतदाता व गांव की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस यात्रा में जो कलश यात्रा में भाग लेने बारे सभी को एक-एक मुठी गांव की मिट्टी डाली जाए और इस यात्रा की अगुवाई गांव कके किसी एक सम्मानित व्यक्ति द्वारा राष्टï्र ध्वज तिरंगा लेकर की जाएगी। सभी कलश 15 अगस्त तक खंड कार्यालय में पहुंचाए जाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वान किया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को सभी नागरिक अपने - अपने घरों में राष्टï्र ध्वज तिरंगा फहराएं।